B.Tech, PHD और ग्रेजुएट छात्र तैयार कर रहे थे Kanpur में नकली नोट,गिरफ़्तार
कानपुर। कानपुर में गोविंद नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नकली करेंसी बनाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम कुंवर अनुज कुमार उर्फ छोटू, सौरभ सिंह व विमल सिंह चौहान बताया हैं।
आरोपियों के पास से करीब साढ़े चार लाख रुपए के नकली नोट बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपियों में एक पीएचडी, दूसरा बीटेक का छात्र और तीसरा आरोपी ग्रेजुएट है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी के साथ प्रिंटर और डाई बरामद की है। आरोपी बीते कई सालों से नकली करेंसी का काम कर रहे थे। पुलिस मामले की गहन जांच कर इनके तार कहां-कहां जुड़े हैं ये पता लगाने की कोशिश कर रही है।