AUTOMOBILEHindi News

55 हजार में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर दौड़े लंबा


दिल्‍ली । इलेक्ट्रिक स्‍कूटरों की रेंज में कम कीमत वाले स्कूटर बड़ी संख्या में मौजूद हैं जो अपनी कीमत से ज्यादा राइडिंग रेंज देते हैं। इन स्कूटर की रेंज में एक है टनवाल मिनी लिथिनो (Tunwal Mini Lithino) इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसे लेकर कंपनी कम कीमत में ज्यादा रेंज का दावा है करती है।

अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर को पसंद करते हैं या खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए टनवाल मिनी लिथिनो (Tunwal Mini Lithino) की हर स्पेसिफिकेशन । कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 54,990 रुपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ मार्केट में उतारा है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद भी 54,990 रुपये ही रहती है।

मिनी लिथिनो में कंपनी ने 48V, 26Ah क्षमता वाला लीथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है जिसके साथ BLDC तकनीक वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि, ये बैटरी पैक 4 से 5 घंटे में में फुल चार्ज हो जाता है।

टनवाल मिनी लिथिनो को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 55 से 70 किलोमीटर तक की रेंज देता है।

कंपनी ने इस स्कूटर के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया गया है जिसके साथ कॉम्बि ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को दिया गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एबजॉर्बर सिस्टम को दिया गया है।

टनवाल मिनी लिथिनो में कंपनी ने डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, पुश बटन स्टार्ट, ईबीएस, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स को दिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *